प्रदेश

हार्टफुलनेस द्वारा मानवीय मूल्यों पर आधारित शिक्षा

लखनऊ। समग्र शिक्षा (माध्यमिक) शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार और हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट के मध्य अनुबंध के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी स्कूलों में मानवीय मूल्यों पर शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष भर किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में यह कार्यक्रम प्रारंभ हो चुका है। इसके अंतर्गत स्कूलों में नि:शुल्क शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। स्कूलों में इस कार्यक्रम को सहजता व सुगमता से संचालित करने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हार्टफुलनेस के आईआईएम रोड स्थित लखनऊ सेंटर में किया गया। कार्यशाला में प्रदेश के 40 जिलों से प्रतिभागी शामिल हुए।

हार्टफुलनेस की स्टेट प्रोग्राम डायरेक्ट शालिनी महरोत्रा ने बताया कि हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट 160 से अधिक देशों में ध्यान के माध्यम से वैश्विक शांति एवं मानवीय मूल्यों के विकास के लिए सतत रूप से प्रयासरत है। संस्था द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित ग्लोबल गाइड कमलेश डी पटेल दाजी के मार्गदर्शन में जीवन-कौशल आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में शिक्षकों को केंद्रित शिक्षण कौशल प्रदान करने के लिए इंस्पायर कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए जीवन-कौशल पर आधारित कार्यक्रम हेल्प व शिक्षकों के लिए हार्ट कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

हेल्प कार्यक्रम को प्रदेश के स्कूलों में सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए 2 दिवसीय कार्यशाला में स्कूल कनेक्ट स्टेट कोऑर्डिनेटर अंजू श्रीवास्तव, सतीश वर्मा, दीपक, अनीता शर्मा, नेहा, सीमा सिंह व गुंजन गुप्ता ने विविध विषयों की जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के 75 ज़िलों के सरकारी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए कार्य योजना तैयार की गयी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close