Main Slideखेल

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, सूर्या कप्तान, शुभमन गिल बने उप कप्तान

नई दिल्ली। भारत ने एशिया कप के लिए टीम घोषित कर दी है. सूर्यकुमार यादव टीम के कप्तान बनाए गए हैं. चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर ने मंगलवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया. शुभमन गिल को टीम का उप कप्तान बनाया गया है. उनकी एक साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. जसप्रीत बुमराह भी एक साल के बाद टी20 टीम में लौटे हैं. श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह नहीं मिली है.

एशिया कप 2025 का मेजबान भारत है लेकिन इसके मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इसकी वजह भारत-पाकिस्तान के खराब संबंध हैं. भारत में एशिया कप के मैच कराए जाने पर पाकिस्तान टूर्नामेंट का बायकॉट कर सकता था या फिर वह अपने मुकाबले किसी और देश में कराए जाने की मांग करता. बीसीसीआई ने बीच का रास्ता निकालते हुए टूर्नामेंट यूएई में कराने का निर्णय लिया और पाकिस्तान के किसी विवाद पैदा करने की कोशिश को बेकार कर दिया. एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल जैसी टीमें भिड़ेंगी। ऐसे में भारतीय टीम का संयोजन बेहद अहम होगा। क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |

भारतीय टीम का ऐलान

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close