एशिया कप 2025 के लिए आज होगा टीम इंडिया का ऐलान

नई दिल्ली। क्रिकेटप्रेमियों की नजरें आज मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय पर टिकी होंगी, जहां टीम इंडिया का एशिया कप 2025 के लिए स्क्वॉड घोषित किया जाएगा। एशिया कप का आगाज़ 9 सितंबर से होने जा रहा है और भारतीय टीम की घोषणा को लेकर रोमांच चरम पर है।
बीसीसीआई की मेंस सिलेक्शन कमिटी आज एक अहम बैठक करेगी। बैठक के बाद दोपहर 1:30 बजे चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम इंडिया का ऐलान करेंगे। माना जा रहा है कि इस बार चयनकर्ताओं के सामने चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस, युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन और अनुभवी खिलाड़ियों के संतुलन को लेकर बड़ी चुनौती होगी। खासकर ओपनिंग स्लॉट, मिडिल ऑर्डर और स्पिन विभाग में चयन दिलचस्प रहेगा।
एशिया कप भारत के लिए सिर्फ एक बड़ा टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि इसे वर्ल्ड कप 2025 की तैयारियों का “ड्रेस रिहर्सल” भी माना जा रहा है। इसलिए टीम का चयन भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखकर किया जाएगा।सिर्फ पुरुष टीम ही नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी आज का दिन खास होगा। दोपहर 3 बजे वुमेंस सेलेक्शन कमिटी आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान करेगी। महिला टीम के चयन में भी नए चेहरों को मौका मिलने की संभावना जताई जा रही है।
एशिया कप 2025 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल जैसी टीमें भिड़ेंगी। ऐसे में भारतीय टीम का संयोजन बेहद अहम होगा। क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार “मेन इन ब्लू” का स्क्वॉड कैसा होगा और कौन से खिलाड़ी टीम में अपनी जगह पक्की करेंगे।आज दोपहर क्रिकेट प्रेमियों को मिलेंगे दो बड़े सरप्राइज टीम इंडिया का एशिया कप स्क्वॉड और भारतीय महिला टीम का वर्ल्ड कप स्क्वॉड।