Main Slideराष्ट्रीय

उपराष्ट्रपति चुनाव: 9 सितंबर को होगी वोटिंग, विपक्ष आज कर सकता है उम्मीदवार के नाम का ऐलान

नई दिल्ली। देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। यह चुनाव 9 सितंबर को होना है। सत्ता पक्ष एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है, जबकि विपक्षी गठबंधन INDIA ब्लॉक ने अब तक नाम फाइनल नहीं किया है। हालांकि, विपक्षी खेमे से तीन बड़े नामों की चर्चा ज़ोरों पर है।

खरगे के आवास पर अहम बैठक

उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार को लेकर विपक्षी दलों की अहम बैठक आज दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आधिकारिक तौर पर उम्मीदवार का नाम सामने आ सकता है।

विपक्षी खेमे से तीन नामों पर मंथन

उम्मीदवारी को लेकर विपक्ष जिन तीन नामों पर विचार कर रहा है, उनमें शामिल हैं:

1. मैलस्वामी अन्नादुरई – पूर्व इसरो वैज्ञानिक, जिन्होंने चंद्रयान-1 मिशन का नेतृत्व किया।

2. तिरुचि सिवा – डीएमके के वरिष्ठ सांसद।

3. तुषार गांधी – महात्मा गांधी के प्रपौत्र।

सूत्रों के अनुसार, विपक्ष इस चुनाव को “लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई” के रूप में पेश करना चाहता है, इसी वजह से इन नामों की चर्चा की जा रही है।

एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन पर लगाया दांव

वहीं सत्ता पक्ष एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और तमिलनाडु के बड़े राजनीतिक चेहरे सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा के इस फैसले ने विपक्ष को दुविधा में डाल दिया है। हालांकि, INDIA गठबंधन ने अभी तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस बीच, गठबंधन में शामिल सपा और शिवसेना (उद्धव गुट) के कुछ नेताओं ने राधाकृष्णन की तारीफ भी की है

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close