हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में सोमवार रात 9:28 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र धर्मशाला से 23 किलोमीटर दूर, 32.23° उत्तर अक्षांश और 76.38° पूर्व देशांतर पर, 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
किन क्षेत्रों में महसूस हुए झटके
भूकंप के झटके बैजनाथ, पालमपुर, कांगड़ा, नगरोटा बगवां और धर्मशाला सहित कई इलाकों में महसूस किए गए। अचानक झटके लगते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, राहत की बात यह है कि कहीं से भी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
1905 का कांगड़ा भूकंप
गौरतलब है कि कांगड़ा जिला पहले भी भूकंप की विभीषिका झेल चुका है। वर्ष 1905 में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में करीब 20,000 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि हजारों लोग घायल हुए थे।
भूकंप संवेदनशील क्षेत्र है कांगड़ा
विशेषज्ञों के अनुसार, कांगड़ा जिला भूकंपीय जोन-5 में आता है, जिसे उच्च जोखिम वाला क्षेत्र माना जाता है। वैज्ञानिक पहले ही यहां भूकंप की संवेदनशीलता को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने और आपातकालीन तैयारियों को मजबूत करने की सलाह दे चुके हैं।