पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला से की मुलाकात, गगनयान मिशन पर हुई चर्चा

नई दिल्ली। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से भारत लौटे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने शुक्ला से उनके अंतरिक्ष अनुभवों के बारे में विस्तार से बातचीत की।
पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए शुक्ला से पूछा कि स्पेस स्टेशन पर उन्हें मिले “होमवर्क” का अनुभव कैसा रहा। इस पर शुक्ला ने अंतरिक्ष में बिताए गए अपने दिनों, सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण (Microgravity) की चुनौतियों और अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर किए गए वैज्ञानिक प्रयोगों को साझा किया। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष में काम करने का अनुभव अद्भुत और ज्ञानवर्धक रहा।
गगनयान मिशन पर दुनियाभर की नज़र
शुक्ला ने प्रधानमंत्री को बताया कि दुनिया भर के शीर्ष वैज्ञानिक भारत के गगनयान मिशन को लेकर गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इसका हिस्सा बनने को उत्सुक हैं। यह भारत की बढ़ती अंतरिक्ष क्षमताओं का प्रमाण है।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को आने वाले समय में अंतरिक्ष अभियानों के लिए 40-50 अंतरिक्ष यात्रियों के एक समूह की आवश्यकता होगी। उन्होंने जोर दिया कि शुक्ला का अनुभव न केवल गगनयान मिशन बल्कि भारत के भावी अंतरिक्ष अभियानों के लिए भी बेहद मूल्यवान साबित होगा।