छत्तीसगढ़: बीजापुर में आईईडी विस्फोट, एक जवान शहीद, तीन घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी धमाके में डीआरजी का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए। यह विस्फोट जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुआ, जहां सुरक्षाबल नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।
बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान जवान नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आ गए, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। इस घटना में डीआरजी का जवान दिनेश नाग शहीद हो गया, जबकि घायल जवानों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ज्ञात हो कि केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य तय किया है। इसी क्रम में हाल के दिनों में छत्तीसगढ़ और झारखंड में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं।
इससे पहले 14 अगस्त को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी इलाके में हुई मुठभेड़ में दो इनामी नक्सली मारे गए थे। इनमें दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य विजय रेड्डी शामिल था, जिस पर 90 लाख रुपये का इनाम था। दूसरा नक्सली राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर डिवीजन का सचिव लोकेश सलामे था, जिस पर 26 लाख रुपये का इनाम घोषित था। दोनों को छत्तीसगढ़ पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और आईटीबीपी की 27वीं बटालियन के संयुक्त अभियान में ढेर किया गया था।