Main Slideप्रदेश

श्री चमकौर साहिब दौरे पर CM भगवंत मान, देंगे विकास की सौगातें

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्री चमकौर साहिब के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे स्थानीय लोगों को कई विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सब-डिविजनल अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाया जा सकेगा।

खेल और शिक्षा को बढ़ावा

युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए मुख्यमंत्री स्थानीय स्टेडियम में खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किटें वितरित करेंगे।शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार लाने के लिए वे STEM लैब बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस बस के माध्यम से छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित से जुड़ी प्रायोगिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी।

जनसभा को करेंगे संबोधित

दौरे के अंत में मुख्यमंत्री भगवंत मान एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें वे सरकार की उपलब्धियों और आने वाली योजनाओं को साझा करेंगे।

लोगों में उत्साह

मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। स्थानीय लोग स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में हो रहे इन प्रयासों का स्वागत कर रहे हैं। यह दौरा श्री चमकौर साहिब के विकास और समृद्धि की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close