सीएम विष्णुदेव साय का पहला विदेश दौरा: जापान और दक्षिण कोरिया में निवेश व विकास की संभावनाएँ तलाशेंगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। इसके लिए उनका पहला विदेश दौरा तय हो गया है। मुख्यमंत्री 21 अगस्त से 31 अगस्त तक जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा पर रहेंगे।
दौरे का उद्देश्य
बतौर मुख्यमंत्री यह उनकी पहली विदेश यात्रा होगी, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में निवेश को आकर्षित करना औद्योगिक विकास को गति देना और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नए अवसर तलाशना है।इस यात्रा के दौरान सीएम साय दोनों देशों के शीर्ष उद्योगपतियों और निवेशकों से मुलाकात करेंगे। संभावना है कि वे उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
जापान दौरा और वर्ल्ड एक्सपो 2025
सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, जापान के ओसाका में वर्ल्ड एक्सपो 2025 चल रहा है, जो 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठित आयोजन में छत्तीसगढ़ अपनी धरोहर और विकास यात्रा का प्रदर्शन करेगा।सीएम साय को इस कार्यक्रम में विशेष आमंत्रण मिला है। एक्सपो में 160 से अधिक देश और 9 अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल हो रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री की कई स्थानीय उद्योगपतियों और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स से मुलाकात तय है।
दक्षिण कोरिया दौरा
जापान यात्रा के बाद सीएम साय दक्षिण कोरिया जाएंगे, जहां वे उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और राज्य के विकास के लिए संभावित सहयोग पर चर्चा करेंगे।
यात्रा का शेड्यूल
21 अगस्त: रायपुर से दिल्ली प्रस्थान, राजधानी में कुछ बैठकों में शामिल होने के बाद जापान के लिए रवाना।22–26 अगस्त: जापान में वर्ल्ड एक्सपो और निवेशकों से मुलाकात। 27–30 अगस्त: दक्षिण कोरिया का दौरा और उद्योगपतियों से बैठक। 31 अगस्त: भारत वापसी। इस दौरे में मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी शामिल रहेंगे।