Main Slideराष्ट्रीय

हैदराबाद: जन्माष्टमी शोभायात्रा में करंट हादसा, 5 की मौत, 4 घायल

हैदराबाद के रामंथपुर इलाके से जन्माष्टमी के मौके पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रविवार देर रात करीब 1:30 बजे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा के दौरान रथ ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। घटना गोपाल नगर, उप्पल पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, जुलूस में शामिल एक वाहन पर भगवान की मूर्तियां रखी गई थीं। यह वाहन ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से टकरा गया, जिससे तार टूटकर सीधे वाहन पर गिर पड़ा। अचानक हुए करंट से मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस का बयान

उप्पल पुलिस निरीक्षक ने बताया, “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जुलूस के दौरान बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामाराव (KTR) ने हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “गोखले नगर, रामंथपुर में जन्माष्टमी जुलूस के दौरान करंट लगने से पांच लोगों की जान चली गई। यह बेहद दुखद है। इस त्रासदी में कृष्ण यादव, श्रीकांत रेड्डी, सुरेश यादव, रुद्र विकास और राजेंद्र रेड्डी की मौत हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close