प्रशांत किशोर का RJD–कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर तंज, बोले – जन सुराज का असर है

हसनपुर। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार में कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से शुरू की गई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कटाक्ष किया है। हसनपुर में समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी ‘पदयात्रा’ के बढ़ते असर की वजह से विपक्षी दल अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हुए हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज पार्टी के दबाव और जनता की उम्मीदों के कारण सरकार को कई फैसले लेने पड़े।पिछले 20 साल से ₹400 मिलने वाली पेंशन अब ₹1100 कर दी गई।रसोइयों का वेतन दोगुना हुआ।”आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ा। बिजली की 125 यूनिट फ्री हुई।
उन्होंने कहा, “अब जनता का डर खत्म हो गया है। नेताओं को पैदल घूमना पड़ रहा है, हाथ जोड़कर वोट मांगना पड़ रहा है। पहले बीजेपी और नीतीश लालू का डर दिखाकर वोट लेते थे, और राहुल गांधी–तेजस्वी भाजपा का डर दिखाकर। लेकिन अब जनता के पास नया विकल्प है और वही तय करेगी कि किसे वोट देना है।
सासाराम से राहुल गांधी ने शुरू की ‘वोटर अधिकार यात्रा’
उधर, रविवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जरिए बिहार में चुनाव चोरी की साजिश की जा रही है। राहुल ने कहा कि विपक्ष इसे सफल नहीं होने देगा।सभा के दौरान राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन के कई नेता मौजूद थे।
राहुल गांधी का आरोप
राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई संविधान को बचाने की है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरएसएस और भाजपा संविधान को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र में मतदाताओं की संख्या अचानक बढ़ने का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि सभी नए मतदाताओं के वोट भाजपा को मिले।