औरंगाबाद: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर हमला

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर चुनाव आयोग (ECI) को निशाने पर लिया। दोनों नेताओं ने आयोग पर पक्षपात और मतदाता सूची में हेरफेर के आरोप लगाए।
तेजस्वी यादव का आरोप
तेजस्वी यादव ने सभा में कहा कि जब ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग विफल हो गए, तब अब चुनाव आयोग को SIR (स्पेशल इलेक्शन रोल्स) के जरिए वोट चोरी करने के लिए लगाया गया है।उनके मुताबिक, “भाजपा की डबल इंजन सरकार आपके वोट चुराना चाहती है। एक बड़ा घोटाला चल रहा है और वे मतदाता सूची से वोट काट रहे हैं।
राहुल गांधी का हमला
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग उनके साथ दोहरा रवैया अपनाता है। उन्होंने कहा:चुनाव आयोग मुझसे हलफनामा मांगता है, लेकिन जब भाजपा नेता अनुराग ठाकुर वही बातें कहते हैं तो उनसे कोई हलफनामा नहीं लिया जाता। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीता। लेकिन चार महीने बाद हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन भारी जीत गया और हमारा गठबंधन गायब हो गया। जांच में पता चला कि चार महीनों में चुनाव आयोग ने एक करोड़ नए मतदाता जोड़ दिए। जहां नए मतदाता आए, वहां भाजपा जीत गई। हमारे वोट कम नहीं हुए, लेकिन भाजपा को सारे नए वोट मिले।
राहुल ने आगे कहा कि जब इस पर स्पष्टीकरण मांगा गया तो चुनाव आयोग ने कोई जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग ने सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने से भी मना कर दिया। मतदाता सूची की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी भी नहीं दी गई।राहुल गांधी ने कहा, “चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर बेंगलुरु सेंट्रल में चोरी की है। मैं गारंटी के साथ कह रहा हूं कि ये साजिश है।