एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ी राहत, सूर्यकुमार यादव फिट घोषित

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह सितंबर में होने वाले एशिया कप 2026 में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा।
सर्जरी के बाद सफल वापसी
सूर्यकुमार यादव ने जून में जर्मनी के म्यूनिख में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी। इसके बाद वह बेंगलुरु स्थित एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे थे। बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक, “सर्जरी के बाद ‘रिटर्न टू प्ले’ (RTP) से पहले फिटनेस टेस्ट जरूरी होता है और सूर्यकुमार ने यह टेस्ट सफलतापूर्वक पास कर लिया है।”सर्जरी के तुरंत बाद सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि ऑपरेशन सफल रहा और वह जल्दी ही मैदान पर वापसी करने के लिए उत्साहित हैं।
लंबे समय से थी परेशानी
सूर्यकुमार काफी समय से स्पोर्ट्स हर्निया की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2025 का सीजन पूरा करने के बाद सर्जरी कराने का फैसला लिया, ताकि उन्हें रिकवरी का पर्याप्त समय मिल सके।आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने अपने बल्ले से 717 रन बनाए, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस प्लेऑफ तक पहुंची।
टीम इंडिया को बड़ा फायदा
अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार यादव का फिट होना टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत है। एशिया कप के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है और ऐसे में सूर्या की मौजूदगी टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देगी।