फतेहगढ़ साहिब पहुंचे सीएम भगवंत मान, पंचायत घरों और कॉमन सर्विस सेंटर का शिलान्यास

फतेहगढ़ साहिब। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका और प्रदेश की खुशहाली के लिए अरदास की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सरहिंद रेलवे स्टेशन से महिला पंचों और सरपंचों के प्रतिनिधिमंडल को महाराष्ट्र रवाना किया, जो वहां राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित महिला पंचायत सम्मेलन में भाग लेगा।मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 500 ग्राम पंचायत भवनों के निर्माण और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की नई इमारत का वर्चुअल शिलान्यास भी किया।
पंचायत घर और कॉमन सर्विस सेंटर की खासियत
पंचायत घर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे, जहां ग्रामीण विकास से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय और विचार-विमर्श होंगे।
कॉमन सर्विस सेंटर से ग्रामीणों को विभिन्न ऑनलाइन सरकारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।
महिला प्रतिनिधियों का विशेष दौरा
सीएम मान ने कहा कि इस प्रतिनिधिमंडल में वे महिला सरपंच और पंच शामिल हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।इस दौरे का उद्देश्य अन्य राज्यों के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अनुभव साझा करना है, ताकि पंजाब के गांवों में विकास के लिए नए और प्रभावी उपाय अपनाए जा सकें। उन्होंने आश्वस्त किया कि इन महिला प्रतिनिधियों के आने-जाने और ठहरने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।
पंचायतों की भूमिका पर जोर
मुख्यमंत्री ने कहा, “पंचायत लोकतंत्र की नींव हैं। गांवों के स्कूल, डिस्पेंसरियां, पशु चिकित्सालय और अन्य कल्याणकारी कार्य सीधे पंचायतों की देखरेख में चलते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि महिला सरपंच और पंच इस विशेष यात्रा के दौरान पवित्र स्थलों के दर्शन करेंगे और पंजाब की शांति, प्रगति व खुशहाली की कामना करेंगे।इस मौके पर कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।