Main Slideमनोरंजन

गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, हमलावर फरार

यूट्यूब इनफ्लुएंसर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर रविवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। घटना सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच की है। बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने करीब 25 से 30 राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए।

3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, तीन हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी।किसी को चोट नहीं लगी। पुलिस के अनुसार, इस फायरिंग में किसी भी व्यक्ति को गोली नहीं लगी है। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।

फर्स्ट फ्लोर पर चली गोलियां

जिस मकान पर फायरिंग हुई, उसके फर्स्ट फ्लोर और स्टिल्ट एरिया को निशाना बनाया गया। एल्विश यादव स्वयं उस समय अपने सेकेंड फ्लोर वाले फ्लैट में मौजूद नहीं थे। वह हरियाणा से बाहर किसी काम से गए हुए थे।गुरुग्राम पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि बदमाश एक मोटरसाइकिल पर आए थे। हालांकि, फायरिंग के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close