लखनऊ: निष्कासित सपा विधायक पूजा पाल ने की सीएम योगी से मुलाकात, बढ़ी सियासी हलचल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की है। इस भेंट की तस्वीर सीएम योगी के ऑफिस की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की गई।सीएम ऑफिस की ओर से जानकारी दी गई “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज लखनऊ में जनपद कौशांबी के चायल विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूजा पाल ने शिष्टाचार भेंट की।
शिवपाल यादव का बयान भी चर्चा में
हाल ही में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पूजा पाल को लेकर कहा था कि उनका हाल केशव प्रसाद मौर्य जैसा होगा और वह अब कभी पार्टी की विधायक नहीं बन पाएंगी। यह बयान ऐसे समय में आया, जब सपा ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित किया था।
कौन हैं पूजा पाल?
पूजा पाल, दिवंगत विधायक राजू पाल की पत्नी हैं, जिनकी 2005 में हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद पूजा ने राजनीति में कदम रखा। शुरुआत में उन्होंने बसपा से चुनाव लड़ा, लेकिन बाद में सपा में शामिल हो गईं। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में वह कौशांबी की चायल सीट से विधायक चुनी गईं।
मुलाकात के बाद उठे राजनीतिक सवाल
सीएम योगी से मुलाकात के बाद सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या पूजा पाल जल्द ही भाजपा का रुख कर सकती हैं? हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सीएम ऑफिस की पोस्ट में भी इस मुलाकात को सिर्फ “शिष्टाचार भेंट” बताया गया है।अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आने वाले समय में पूजा पाल और सपा के रिश्ते किस दिशा में जाते हैं, और भाजपा इस घटनाक्रम को किस तरह भुनाती है। जनता भी इन राजनीतिक समीकरणों के खुलासे का बेसब्री से इंतजार कर रही है।