Main Slideप्रदेशराजनीति

बिहार में आज से राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’, 16 दिनों तक चलेगी मुहिम

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में पार्टी के नेता राहुल गांधी आज से बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध और जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यह यात्रा सासाराम से आरंभ होगी।

पहले दिन राहुल गांधी औरंगाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे। यह यात्रा कुल 16 दिनों तक चलेगी और 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ इसका समापन होगा। इस दौरान यात्रा 25 जिलों से होकर गुजरेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार, 20, 25 और 31 अगस्त को यात्रा स्थगित रहेगी।

इंडिया ब्लॉक का समर्थन

राहुल गांधी की इस यात्रा को इंडिया गठबंधन का समर्थन प्राप्त है। यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव और वामपंथी दलों के नेता भी मंच साझा करेंगे।

लालू प्रसाद भी होंगे शामिल

इस यात्रा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव भी शामिल होंगे। उनके साथ इंडिया ब्लॉक के अन्य बड़े नेता भी राहुल गांधी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे।

यात्रा के तीन चरण

1. पहला चरण – सासाराम से शुरू होकर औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय और मुंगेर तक।
2. दूसरा चरण – भागलपुर से प्रारंभ होकर कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी और दरभंगा तक।
3. तीसरा चरण – मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी, मोतिहारी, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा होते हुए पटना तक।

यात्रा का अंतिम पड़ाव पटना होगा, जहां एक बड़ी रैली आयोजित की जाएगी

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close