Main Slideप्रदेश
दिल्ली में तेज रफ़्तार थार का कहर, बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत

नई दिल्ली। दिल्ली में शनिवार को तेज रफ्तार थार ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे 40 वर्षीय बेचू लाल, की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद थार चालक फरार हो गया। पुलिस ने उसकी गाड़ी ज़ब्त कर ली है और उसकी तलाश जारी है। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि थार का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से टूट गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ।
पांच दिन पहले भी हुआ था हादसा
दिल्ली में रफ्तार का कहर लगातार बढ़ रहा है। कुछ दिन पहले 10 अगस्त को चाणक्यपुरी इलाके में भी थार से जुड़ा एक बड़ा हादसा सामने आया था। उस घटना में कार ने दो लोगों को कुचल दिया था, जिसमें एक की मौत हो गई थी और दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था। बाद में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जांच में यह भी सामने आया था कि कार से शराब की बोतलें बरामद हुई थीं और चालक ने गाड़ी अपने दोस्त से ली थी। अब मोती नगर की घटना ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही दिल्ली की सड़कों पर मौत का सबब बन रही है।