प्रेमानंद महाराज को किडनी देने की बात पर ट्रोल हुए राज कुंद्रा, बोले– ‘मानवता को PR स्टंट कह देना अफसोसजनक’

मथुरा। हाल ही में शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ वृंदावन पहुंचे थे। यहां उन्होंने संत प्रेमानंद महाराज से उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान राज कुंद्रा ने महाराज जी से कहा कि अगर जरूरत पड़े तो वे अपनी एक किडनी दान करने को तैयार हैं। राज की इस बात ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।लगातार मिल रही आलोचनाओं के बीच राज कुंद्रा ने अपने एक्स और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखकर ट्रोलर्स को जवाब दिया।
उन्होंने लिखा—”आज की दुनिया कितनी अजीब है। कोई इंसान अगर किसी की जान बचाने के लिए अपना अंग दान करने की बात करता है, तो उसे लोग PR स्टंट बता देते हैं। अगर मानवता दिखाना भी किसी रणनीति जैसा है तो काश, हर कोई इस रणनीति को अपनाए।”
उनकी इस पोस्ट पर कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ अब भी उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हट रहे। दरअसल, आश्रम में राज कुंद्रा ने संत प्रेमानंद महाराज से कहा था “मैं पिछले दो साल से आपको फॉलो कर रहा हूं। आप सभी के लिए प्रेरणा हैं। मैं आपकी तकलीफ समझ सकता हूं। अगर कभी मेरी जरूरत पड़े, तो मेरी एक किडनी आपके नाम।” इस मौके पर शिल्पा शेट्टी भी उनके साथ मौजूद थीं।