प्रधानमंत्री ने शुरू की ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’, 3.5 करोड़ युवाओं को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश के युवाओं के लिए एक बड़ी पहल की घोषणा की। उन्होंने एक लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया, जो आज से ही लागू हो गई है।
3.5 करोड़ युवाओं को लाभ
यह योजना लगभग 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी। प्रधानमंत्री ने इसे स्वतंत्रता दिवस पर नौजवानों के लिए “बड़ा तोहफा” बताते हुए कहा कि इसके तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वालों को सरकार की ओर से ₹15,000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
नई नौकरियों को बढ़ावा
सरकार इस योजना के तहत उन कंपनियों और व्यवसायों को सब्सिडी प्रदान करेगी, जो अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देंगी। यह पहल विशेष रूप से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और टेक्नोलॉजी सेक्टर में रोजगार सृजन पर केंद्रित है।
लाभ की शर्तें
योजना का लाभ केवल पहली नौकरी करने वाले औरईपीएफओ (EPFO) में पंजीकृत युवाओं को मिलेगा।वित्तीय सहायता दो किश्तों में दी जाएगी, कुल राशि ₹15,000 होगी।पात्रता के लिए मासिक वेतन ₹1 लाख से कम होना आवश्यक है।नौकरी देने वाली कंपनी को प्रति कर्मचारी ₹3,000 प्रतिमाह की सहायता दो वर्षों तक मिलेगी, बशर्ते कर्मचारी कम से कम 6 महीने तक नौकरी में बना रहे।
दोहरे लाभ
यह योजना न केवल युवाओं को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता देगी, बल्कि कंपनियों को भी प्रोत्साहन प्रदान कर उन्हें अधिक भर्ती करने के लिए प्रेरित करेगी। इससे देश में रोजगार के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।