Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, गोलीबारी में एक आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

जम्मू। स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। इस दौरान हुई गोलीबारी में एक सैनिक शहीद हो गया, जबकि एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना है। अधिकारियों के अनुसार, घटना बुधवार को बारामूला जिले के उरी के चुरुंडा इलाके में हुई, जहां सेना ने समय रहते कार्रवाई कर घुसपैठ को रोक दिया। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा और सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

बीएसएफ कश्मीर फ्रंटियर के महानिरीक्षक अशोक यादव ने मंगलवार को कहा था कि पाकिस्तान लगातार आतंकियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। उत्तरी कश्मीर में एलओसी के पार लांचिंग पैड पर आतंकियों की गतिविधियां तेज हुई हैं, लेकिन बीएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के आपसी समन्वय से हर प्रयास नाकाम बनाया जा रहा है।

बांदीपोर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 79 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली को झंडी दिखाने के बाद उन्होंने बताया कि बीएसएफ और सेना संयुक्त रणनीति के तहत घुसपैठ रोकने के लिए नियमित संयुक्त अभियान चला रहे हैं। पाकिस्तान की मंशा को लेकर उन्होंने दोहराया कि पड़ोसी देश आतंकियों को भेजने की कोशिशें बंद नहीं कर रहा, लेकिन सुरक्षाबल हर स्तर पर तैयार हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close