उत्तर प्रदेशप्रदेश

अमेरिकी टैरिफ वृद्धि के खिलाफ लखनऊ में व्यापारियों का प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश, के वरिष्ठ प्रदेश महामंत्री श्री रवीन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में आज हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर एकत्र होकर अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर मनमाने ढंग से बढ़ाए गए टैरिफ के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के उपरांत व्यापारियों का विशाल प्रतिनिधिमंडल पैदल मार्च करते हुए राजभवन पहुँचा, जहाँ माननीया राज्यपाल महोदया को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा गया, जिसे भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी को प्रेषित करने का अनुरोध किया गया।

ज्ञापन में यह स्पष्ट किया गया कि अमेरिका का यह एकतरफा निर्णय न केवल विश्व व्यापार संगठन (WTO) के ‘सबसे अधिक अनुकूल राष्ट्र’ सिद्धांत का उल्लंघन है, बल्कि यह भारत के किसानों, पशुपालकों, कारीगरों और छोटे व्यापारियों के हितों पर सीधा प्रहार है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बासमती चावल, मसाले, गन्ना, डेयरी उत्पाद और हथकरघा वस्त्र जैसे क्षेत्रों से जुड़े लाखों श्रमिक और उत्पादक इससे प्रभावित होंगे, जिससे ग्रामीण और शहरी अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ेगा।

व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के इस दृढ़ रुख की सराहना की, जिसमें अमेरिकी दबाव के आगे झुकने से साफ इंकार किया गया है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ व ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को प्राथमिकता दी गई है।

ज्ञापन में केंद्र सरकार से पाँच मुख्य मांगें रखी गईं —

1. अमेरिका के इस टैरिफ निर्णय के विरुद्ध WTO में औपचारिक शिकायत दर्ज की जाए।

2. आवश्यकता पड़ने पर अमेरिकी उत्पादों पर प्रतिस्पर्धात्मक प्रतिकारात्मक शुल्क लगाया जाए।

3. प्रभावित भारतीय उद्योगों के लिए निर्यात प्रोत्साहन और कर रियायतें दी जाएँ।

4. वैकल्पिक निर्यात बाजारों की खोज की जाए।

5. अमेरिका से आयातित गैर-आवश्यक लक्जरी वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाया जाए।

इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने कहा, “हम अपने किसानों, पशुपालकों और व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश से लेकर केन्द्र तक आवाज उठाते रहेंगे। अमेरिका का यह मनमाना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर अमेरिका अपने बाजार को हमारे लिए कठिन बनाएगा तो भारत भी बराबर का जवाब देगा।” प्रदेश महामंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमें अपने प्रधानमंत्री पर गर्व है जो अमेरिका के दबाव को बिल्कुल नहीं मान रहे हैं देश हित राष्ट्रीय हित सर्वोपरि मानते हुए कार्य कर रहे हैं पूरे देश का एक-एक नागरिक और पूरे देश का एक-एक व्यापारी उद्यमी माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा है और पूरे देश का व्यापारी प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर मिशन एवं स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के मिशन में पूर्ण सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर है। हम और हमारा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए भारत मां की जय के लिए कार्य कर रहा है और करता रहेगा।

आज की इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव अयोध्या मंडल प्रभारी हरकेश सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष रमेश अग्रहरि प्रतापगढ़ जिला प्रभारी दीपक अग्रहरि जिलायुवा प्रभारी सुल्तानपुर अजय जायसवाल अमेठी युवा जिला अध्यक्ष सोनू यज्ञ सैनी उन्नाव जिला अध्यक्ष अखिलेश अवस्थी अंबेडकर नगर जिला प्रभारी राकेश अग्रहरी भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारी जयशंकर त्रिपाठी राकेश अग्रहरी अजय सोनी राजेंद्र कसौधन सत्यनारायण मोदनवाल अवधेश सिंह हरिकेश पांडे राकेशपांडे कृपा शंकर मिश्र आशुतोष वर्मा हीरा मोदनवाल मोहम्मद शमीम उर्फ लईया रमेश वर्मा राकेश शुक्ला अरविंद गुप्ता अनिल कसौधन अजय गुप्ता विजय अग्रहरि हीरा मोदनवाल शिव प्रभाकर जयसवाल सुजीत कसौधन नितेश अग्रहरि शिवम अग्रहरी उदय प्रताप शुक्ला सत्यम शुक्लाआदि लोग उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close