Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

पुलिस चौकी से 20 मीटर दूर दरिंदगी, मूकबधिर युवती से दुष्कर्म, CCTV कैमरे निकले बंद

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में पुलिस चौकी से महज़ 20 मीटर की दूरी पर हुई दरिंदगी ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। देहात कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर में सोमवार रात 22 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना स्थल से पास ही बहादुरपुर पुलिस चौकी मौजूद है, लेकिन चौकी के तीन से चार सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात पीड़िता किसी काम से घर के बाहर निकली थी। इसी दौरान आरोपी ने सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसने वहां से भागने की कोशिश की और किसी तरह बचकर बाहर निकली।इस बीच, 14 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें युवती बदहवास हालत में भागती नजर आ रही है। यह फुटेज एसपी आवास के पास लगे कैमरे का है, जो घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

हैरानी की बात यह है कि वारदात के दौरान पुलिस चौकी के अधिकांश कैमरे बंद थे। घटना स्थल से थोड़ी ही दूरी पर कई जिम्मेदार अधिकारियों के आवास बने हुए हैं, फिर भी आरोपी वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गया। इससे पुलिस गश्त और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी बलरामपुर ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है।घटना से इलाके में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस चौकी के इतने पास इस तरह की वारदात होना बेहद शर्मनाक है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर पुलिस चौकी के नजदीक यह हाल है, तो दूर-दराज़ इलाकों में महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति क्या होगी।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

प्रशासन का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले में जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है।यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि कानून और सुरक्षा व्यवस्था तब तक बेमानी है, जब तक उसे ज़मीन पर ईमानदारी से लागू न किया जाए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close