Main Slideराष्ट्रीय

सिवान: वोटर कार्ड में महिला की उम्र 124 साल, हकीकत निकली 35 साल

बिहार के सिवान जिले में एक महिला की उम्र को लेकर सियासी बवाल मच गया है। दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली मिंता देवी के वोटर कार्ड में उनकी उम्र 124 साल दर्ज है और जन्मतिथि 1900 लिखी गई है, जबकि असलियत में उनकी जन्मतिथि 15 जुलाई 1990 और उम्र 35 साल है।

कांग्रेस ने इस गलती के विरोध में मिंता देवी का नाम लिखी टी-शर्ट पहनकर प्रदर्शन किया। मिंता देवी और उनका परिवार इस त्रुटि से परेशान हैं। उन्होंने कहा, “मेरे वोटर कार्ड बनाने वाले ने मुझे देखा तक नहीं, आधार कार्ड में सही जन्मतिथि है, फिर भी गलत जानकारी कैसे दर्ज हो गई।

जानकारी के मुताबिक, मिंता देवी का नाम पहली बार वोटर लिस्ट में शामिल हुआ है। दरौंदा के बूथ नंबर 94 पर 526वें नंबर पर उनका नाम है। लिस्ट में न केवल उम्र गलत है, बल्कि मकान संख्या की जगह उनके पति का नाम लिखा गया है।

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया

चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताया कि मिंता देवी ने ऑनलाइन आवेदन भरा था। गलती की ओर उनका ध्यान आकर्षित किया गया है और उनसे सुधार का आवेदन ले लिया गया है। मिंता देवी के ससुर तेज बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि यह पूरी तरह BLO की लापरवाही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close