Main Slideउत्तर प्रदेशराजनीति

यूपी विधानसभा का 24 घंटे का ऐतिहासिक सत्र, ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ विजन डॉक्यूमेंट पर विशेष चर्चा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन ऐतिहासिक होने जा रहा है। सदन की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू होकर गुरुवार सुबह 11 बजे तक लगातार 24 घंटे चलेगी। इस दौरान ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ विजन डॉक्यूमेंट पर विशेष चर्चा होगी।

कितने मंत्री रखेंगे पक्ष

सरकार की ओर से विधानसभा में 28 मंत्री और विधान परिषद में 18 मंत्री बोलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 अगस्त को इस चर्चा का जवाब देंगे। चर्चा के दौरान सदन में मंत्रियों की अनिवार्य मौजूदगी के लिए 28 मंत्रियों का रोस्टर तैयार किया गया है। यह रोस्टर बुधवार शाम 6 बजे से गुरुवार सुबह 11 बजे तक लागू रहेगा, जिसे 6 शिफ्ट में बांटा गया है —

शिफ्ट 1 (6-9 PM): लक्ष्मी नारायण चौधरी, राकेश सचान, नितिन अग्रवाल, विजय लक्ष्मी गौतम
शिफ्ट 2 (9 PM-12 AM): योगेंद्र उपाध्याय, कपिल देव अग्रवाल, सतीश चंद्र शर्मा
शिफ्ट 3 (12-3 AM): अनिल कुमार, दयाशंकर सिंह, दयाशंकर मित्र दयालु, बृजेश सिंह
शिफ्ट 4 (3-6 AM): अनिल राजभर, गिरीश चंद्र यादव, बलदेव सिंह औलख, दिनेश खटिक, संजीव गोंड, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, केपी मलिक
शिफ्ट 5 (6-9 AM): जयवीर सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, संदीप सिंह, रवींद्र जायसवाल, सोमेंद्र तोमर
शिफ्ट 6 (9-11 AM): सूर्य प्रताप शाही, संजय सिंह निषाद, गुलाब देवी, रजनी तिवारी

क्यों खास है यह सत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह चर्चा स्वतंत्रता के अमृत काल के तीसरे वर्ष में राज्य के अगले 25 वर्षों की कार्ययोजना को प्रस्तुत करने का अवसर है। ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ का दृष्टिकोण नीति आयोग और विशेषज्ञों की मदद से तैयार किया गया है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।सर्वदलीय बैठक में इस चर्चा पर सभी दलों ने सहमति दी है। सीएम योगी के मुताबिक, यह विमर्श सिर्फ विधानसभा और विधान परिषद तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जनता की राय भी इसमें शामिल की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close