Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने डिजिटल सेवाओं की बड़ी सौगात दी, 5 नई पहलों का शुभारंभ

देहरादून में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ICT) से जुड़ी 5 प्रमुख सेवाओं का शुभारंभ किया। इनमें शामिल हैं

1. डिजिटल उत्तराखंड एप
2. S3Waas प्लेटफॉर्म पर आधारित 66 सरकारी वेबसाइटें
3. कूड़ा उठाने वाले वाहनों की रियल-टाइम जीआईएस ट्रैकिंग प्रणाली
4. अतिक्रमण निगरानी वेब एप्लीकेशन
५ 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई आधारित नवाचार

हिल से हाइटेक’ की ओर कदम

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार “हिल से हाइटेक” के मंत्र पर कार्य कर रही है। इन नवाचारों से शासन व्यवस्था में गति, पारदर्शिता और दक्षता आएगी।

डिजिटल उत्तराखंड एप से सरकारी सेवाएं घर बैठे

डिजिटल उत्तराखंड एप के जरिए नागरिक घर बैठे दर्जनों सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। इससे सरकारी दफ्तरों के चक्कर खत्म होंगे और सेवाओं का एकीकरण, सरलीकरण और सुगमता*बढ़ेगी।

S3Waas वेबसाइटें और रियल-टाइम ट्रैकिंग

S3Waas आधारित 66 नई सरकारी वेबसाइटें विभागीय जानकारी को सुरक्षित और तेज़ी से जनता तक पहुंचाएंगी। वहीं, जीआईएस आधारित वेब ऐप शहरी क्षेत्रों में कूड़ा उठाने वाले वाहनों की रियल-टाइम मॉनिटरिंग करेगा।

अतिक्रमण की ऑनलाइन रिपोर्टिंग

नागरिक नए वेब एप के जरिए अतिक्रमण की फोटो या वीडियो अपलोड कर सकेंगे। संबंधित विभाग ऑनलाइन ट्रैकिंग के साथ तुरंत कार्रवाई करेगा। 1905 सीएम हेल्पलाइन में एआई सुविधाएं एआई तकनीक से शिकायतों का ऑटो-केटेगराइजेशन, तेज समाधान और बेहतर फॉलो-अप मॉनिटरिंग संभव होगी।

डिजिटल सेवाओं पर विशेष फोकस

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में ऑनलाइन शिक्षा, ई-हेल्थ, भूलेख डिजिटलीकरण, स्मार्ट क्लासरूम, ई-संजीवनी और टेलीमेडिसिन को प्राथमिकता दी जा रही है। अपणी सरकार पोर्टल पर 886 सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं और राज्य के 95% गांवों तक दूरसंचार कनेक्टिविटी पहुंच चुकी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close