जौनपुर में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर में 5 की मौत, 7 घायल

जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी बाजार के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जौनपुर से शाहगंज जा रही रोडवेज बस और एक ट्रक की आमने-सामने टक्कर में दो महिलाएं, दो पुरुष और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण तुरंत राहत व बचाव कार्य में जुट गए और घायलों को बाहर निकाला।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रोडवेज बस *गलत दिशा में* चली गई थी, जिसके कारण सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई