ड्यूटी के दौरान जवान सिपाही को आया हार्ट अटैक, 10 मिनट में मौत

लखनऊ: देश में हार्ट अटैक के मामलों में लगातार इज़ाफा हो रहा है। देखने में पूरी तरह स्वस्थ लगने वाला इंसान भी अचानक इसकी चपेट में आ सकता है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला लखनऊ में सामने आया, जहां ड्यूटी पर तैनात एक 30 वर्षीय सिपाही की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।
घटना के वक्त ड्यूटी पर था सिपाही
माल-रहीमाबाद थाने में डायल-112 पर तैनात सिपाही दीपक कुमार को मंगलवार सुबह 6 से 7 बजे के बीच अचानक सीने में तेज़ दर्द हुआ। उन्हें लगा कि यह गैस की समस्या है, इसलिए वे खुद बाइक चलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे। डॉक्टर ने तुरंत इलाज शुरू किया, लेकिन सिर्फ 10 मिनट में उनकी सांसें थम गईं।
साथियों की आंखों में आंसू
साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि दीपक पूरी तरह तंदुरुस्त थे और उन्हें पहले कभी कोई गंभीर बीमारी नहीं हुई थी। 2019 बैच के यह जवान माल क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे, जबकि उनका पैतृक घर आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित पीएनटी कॉलोनी में है।अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने पूछा कि वे अकेले क्यों आए हैं। इस पर दीपक ने जवाब दिया — “सुबह-सुबह कौन साथ आता, आप बस जल्दी से दवाई दे दो।” इलाज शुरू होने के कुछ ही मिनटों में उनकी मौत हो गई।
परिवार में मातम
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। दीपक के परिवार में मां सावित्री, भाई राहुल और मां पूनम हैं। पिता चंद्र प्रकाश का पहले ही निधन हो चुका है।