Main Slideराष्ट्रीय

देशभर में झमाझम बारिश, कई राज्यों में अलर्ट जारी

नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को भी कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है, जबकि जम्मू, असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।

इन राज्यों में तेज़ बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में 13 से 17 अगस्त तक भारी बारिश का नया दौर देखने को मिलेगा।तेलंगाना में 13 और 14 अगस्त को अत्यधिक भारी वर्षा संभव।मध्य महाराष्ट्र के कोंकण, गोवा और घाट क्षेत्रों में 15 से 18 अगस्त के बीच तेज बारिश का अनुमान।

पहाड़ी राज्यों में अलर्ट

13 से 15 अगस्त के दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश की आशंका है। अगले सात दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।पिछले 24 घंटों में हुई बारिश से उत्तराखंड और हिमाचल के कई हिस्सों में भूस्खलन हुआ, जिससे कई सड़कें बंद करनी पड़ीं। हिमाचल प्रदेश में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) समेत 398 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहे। अगले 12 घंटों में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।न्यूनतम तापमान: 23.4°स ,अधिकतम तापमान: 32°C (अनुमानित)

पिछले 24 घंटे का बारिश का हाल

आईएमडी के मुताबिक, जम्मू में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई। पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, पूर्वी यूपी, असम और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा हुई, जबकि हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close