Main Slideखेल

बेटिंग ऐप केस: ईडी ने सुरेश रैना को पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को 1xBet बेटिंग ऐप मामले में पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। रैना को बुधवार को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होना होगा। ईडी इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है।सुरेश रैना इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर हैं, और एजेंसी के निशाने पर आने वाले यह अकेले सेलिब्रिटी नहीं हैं जांच के दायरे में कई अन्य क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हैं।

फिल्मी हस्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई

हाल ही में हैदराबाद की मियापुर पुलिस ने सट्टेबाजी ऐप्स के प्रचार में शामिल 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमें अभिनेता *राणा दाग्गुबाती, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल के नाम भी हैं।इससे पहले 17 मार्च को हैदराबाद की पश्चिमी जोन पुलिस ने तीन महिलाओं सहित 11 लोगों पर सोशल मीडिया के ज़रिये बेटिंग ऐप्स को बढ़ावा देने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया था। जांच में पाया गया कि ये ऐप्स सीधे तौर पर जुआ कानूनों और नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

इलीगल बेटिंग ऐप्स पर पुलिस की चेतावनी

पुलिस के अनुसार, सट्टेबाजी के ये प्लेटफ़ॉर्म समाज के लिए गंभीर खतरा हैं। ये खासतौर पर युवाओं और वयस्कों को निशाना बनाकर जुए की लत को बढ़ावा देते हैं और बेरोजगार युवाओं को झूठे वादे करते हैं कि वे आसानी से पैसा कमा सकते हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि अवैध बेटिंग ऐप का प्रचार भी कानूनन अपराध है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close