Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडित महिला हत्याकांड मामले में SIA की श्रीनगर में 8 ठिकानों पर छापेमारी

जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। टीम ने जेल में बंद जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) प्रमुख यासीन मलिक के आवास सहित श्रीनगर के आठ ठिकानों पर छापेमारी की। ये कार्रवाई 1990 में एक कश्मीरी पंडित महिला नर्स के अपहरण और हत्या के मामले से जुड़ी है।

सूत्रों के मुताबिक, SIA की टीमें पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर इन ठिकानों पर तलाशी ले रही हैं। यह छापेमारी उस मामले में हो रही है, जिसमें अप्रैल 1990 में श्रीनगर के सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर आयुर्विज्ञान संस्थान (SKIMS) में कार्यरत 27 वर्षीय नर्स का अपहरण और हत्या कर दी गई थी।

छात्रावास से अपहरण और निर्मम हत्या

14 अप्रैल 1990 को JKLF से जुड़े आतंकवादियों ने SKIMS के हब्बा खातून छात्रावास से नर्स का अपहरण किया था। उस समय घाटी में उग्रवाद चरम पर था। अपहरण के बाद कई दिनों तक उनके साथ सामूहिक बलात्कार और यातनाएं दी गईं।19 अप्रैल 1990 को श्रीनगर के मल्लाबाग स्थित उमर कॉलोनी में उनका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ, जिसमें गोलियों के निशान थे।

शव के पास मिला था धमकी भरा नोट

महिला के शव के पास से एक नोट बरामद हुआ था, जिसमें उन्हें “पुलिस मुखबिर” बताया गया था। आरोप लगाया गया था कि उन्होंने कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने या सरकारी नौकरी छोड़ने के उग्रवादी आदेशों की अवहेलना की थी।SIA की ताज़ा छापेमारी इस पुराने मामले की कड़ियों को जोड़ने और इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ नए सबूत जुटाने के मकसद से की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close