Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार महिला को 50 मीटर तक घसीटा, CCTV में कैद घटना

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। गलशहीद थाना क्षेत्र के प्रिंस रोड पर एक तेज रफ्तार प्राइवेट स्कूल बस ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी और करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गई। पूरी घटना नजदीकी CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसे देखकर लोग सहम गए। गनीमत रही कि महिला की जान बच गई, हालांकि वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना में घायल महिला की पहचान श्रेया के रूप में हुई है, जो स्थानीय बैंक में कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को श्रेया अपने बैंक से निकलकर खाना खाने जा रही थीं, तभी पीछे से आ रही प्राइवेट स्कूल बस ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद भी बस चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और महिला को सड़क पर घसीटते हुए ले गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल महिला को बस से छुड़ाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस चालक की लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस बस और चालक को पकड़ने के लिए प्रयासरत है। इस घटना ने इलाके में आक्रोश और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, खासकर स्कूल बसों की लापरवाह ड्राइविंग को लेकर।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर बस चालक की पहचान की जा रही है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close