संगरूर पहुंचे CM भगवंत मान, कहा — “अपनी जड़ें नहीं भूल सकता”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान रविवार को संगरूर जिले के अपने पैतृक गांव *सतौज* पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दोस्तों, सहपाठियों और ग्रामीणों से मुलाकात कर भावुक अंदाज में कहा कि वह रिश्तों की डोर और गांव की मिट्टी से हमेशा जुड़े रहेंगे।
मान ने अपने अंदाज में कहा — “सत्ता में आने से पहले मैंने कहा था कि खेतों में इतनी बिजली देंगे कि मोटरें बंद करनी पड़ेंगी। आज हमारे किसान खेतों की मोटरें खुद बंद कर देते हैं।उन्होंने कहा कि गांव आकर उन्हें सुकून मिलता है, और जब अपनों का साथ हो तो कोई तूफान भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता।यही वो मिट्टी है, जिसमें मैं खेला और पढ़ा हूं। गांव का बेटा जब मुख्यमंत्री बनता है, तो पूरे गांव का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है।
कोयले और बिजली पर सरकार की उपलब्धि
मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब के तीनों थर्मल प्लांटों में अब 27 दिनों का कोयला स्टॉक है, जबकि पहले की सरकारों के समय रोजाना यह खबर आती थी कि कोयला सिर्फ दो दिन का बचा है और पंजाब अंधेरे में डूब सकता है।अब हालात बदल गए हैं, हमें कोयले की सप्लाई दो-तीन दिन रोकनी भी पड़ती है।
नए ऐलान और विकास कार्य
वजनी कबड्डी को बढ़ावा देने का ऐलान, शुरुआत गांव सतौज से होगी, बड़े स्तर पर मुकाबले कराए जाएंगे।स्वास्थ्य योजना 2 अक्टूबर से 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की योजना शुरू होगी।विकास निधि: गांव के विकास के लिए पंचायत को 1.75 करोड़ रुपये का चेक सौंपा।गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री की बातों को बड़े ध्यान से सुना और उनके संबोधन के दौरान पूरा माहौल भावुक हो उठा।