Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में मॉनसून का कहर: भारी बारिश का रेड अलर्ट, केदारनाथ यात्रा 14 अगस्त तक स्थगित

उत्तराखंड में मॉनसून कहर बरपा रहा है। कहीं तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, तो कहीं बादल फटने की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी प्रदेश के कई इलाकों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से बिना जरूरत घरों से न निकलने की अपील की है।

तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा रोकी गई

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने मौसम चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा को 14 अगस्त तक के लिए अस्थायी रूप से स्थगित* कर दिया है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 12, 13 और 14 अगस्त को प्रदेशभर में कई स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई है। उन्होंने कहा,यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को अगले तीन दिनों के लिए रोकने का निर्णय लिया गया है।

खतरे वाले क्षेत्रों में चौकसी

डीएम ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत सभी संबंधित विभागों को *अलर्ट मोड* पर रखा गया है। चेतावनी प्रणाली का परीक्षण किया जा चुका है और राष्ट्रीय राजमार्ग के *‘डेंजर जोन’* में 24 घंटे जेसीबी व पोकलैंड मशीनें तैनात हैं, ताकि मार्ग बाधित होने पर तुरंत बहाल किया जा सके।इसके अलावा, नदी के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जा रही है और नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close