Main Slideप्रदेश
जालोर में भीषण सड़क हादसा: बस-बाइक टक्कर के बाद आग, तीन की मौत

राजस्थान के जालोर जिले के सांचोर उपखंड में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर दर्दनाक हादसा हो गया। रणोदर सरहद क्षेत्र में एक निजी बस और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई, जिसके बाद बस आग का गोला बन गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर मची अफरातफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर होते ही बस में अचानक आग लग गई और चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने की कोशिश की।
पुलिस और दमकल मौके पर
सूचना मिलते ही सांचोर से दमकल वाहन रवाना किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू की। मृतकों की पहचान की जा रही है।