Main Slideराष्ट्रीय

नोएडा : डे-केयर में बच्ची से बर्बरता, मेड ने थप्पड़ मारा और पटका, घटना सीसीटीवी में कैद

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा में 15 महीने की बच्ची के साथ डे-केयर में हुई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मामला थाना सेक्टर-142 क्षेत्र के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी के एक डे-केयर सेंटर का है, जहां एक मेड बच्ची को पटकते, पीटते और घूंसे मारते हुए कैमरे में कैद हुई। बच्ची लगातार रोती रही, लेकिन डे-केयर प्रमुख ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया है और डे-केयर संचालिका के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।

कैसे हुआ खुलासा

पीड़ित बच्ची के माता-पिता ने इसी साल 21 मई को उसे इस डे-केयर में भर्ती कराया था। पिता यूके बेस्ड कंपनी में काम करते हैं और सीसीटीवी व्यवस्था देखकर उन्होंने सेंटर को सुरक्षित मान लिया था। एडमिशन के समय संचालिका ने भी सुरक्षा का भरोसा दिया था।

घटना वाले दिन पिता सुबह करीब 10:30 बजे बच्ची को डे-केयर छोड़ गए। कुछ घंटे बाद मां जब उसे लेने पहुंचीं, तो बताया गया कि बच्ची दिन भर रोती रही। घर लौटने पर मां ने उसकी जांघों पर काटने के निशान देखे। जब पूछा गया, तो डे-केयर स्टाफ ने इसे संक्रमण बताया, लेकिन डॉक्टर ने पुष्टि की कि ये इंसानी दांतों के निशान हैं।

मां-बाप ने संचालिका से सीसीटीवी फुटेज मांगा, लेकिन टूटे तारों का बहाना बनाकर चार दिन तक टाला गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद फुटेज मिला, जिसमें मेड बच्ची को झूले से धक्का देती, जमीन पर पटकती, घूंसे मारती और प्लास्टिक बैट से पीटती नजर आई।

थाना सेक्टर-142 के एसएचओ विनोद कुमार मिश्रा के अनुसार, डे-केयर संचालिका चारू और मेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी नाबालिग मेड ने कबूल किया कि बच्ची के लगातार रोने से वह परेशान होकर हिंसा करने लगी। मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close