Main Slideप्रदेश

गोपालगंज में मुठभेड़: ज्वेलरी शॉप लूट का आरोपी विकास कुशवाहा गोली लगने के बाद दबोचा गया

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास पुलिस और ज्वेलर्स दुकान लूट के आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सारण जिले का कुख्यात अपराधी विकास सिंह कुशवाहा गोली लगने से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और दो खोखे बरामद किए। कुशवाहा के खिलाफ हत्या, लूट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई

SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि सूचना मिली थी कि धर्मपरसा बाजार स्थित ज्वेलरी शॉप लूटकांड में शामिल आरोपी किसी नई वारदात की तैयारी में है। इस पर एक विशेष टीम गठित कर छापेमारी शुरू की गई। जलालपुर गांव के पास चिमनी के समीप पुलिस को देखकर विकास सिंह ने दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली पुलिस की जीप पर लगी।

जवाबी कार्रवाई में घायल

पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें विकास सिंह के बाएं पैर के घुटने में गोली लगी। मौके पर ही उसे दबोचकर अस्पताल भेजा गया। बरामद हथियार और कारतूस को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close