Main Slideप्रदेशराजनीति

SIR विवाद पर दिल्ली में गरमी: राहुल गांधी की अगुवाई में विपक्ष का चुनाव आयोग तक मार्च

नई दिल्ली। बिहार में SIR (Special Intensive Revision) को लेकर छिड़ी सियासी जंग अब दिल्ली पहुंच गई है। वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर विपक्ष आज सड़क पर उतरने जा रहा है। सुबह 11:30 बजे इंडिया ब्लॉक के सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में संसद भवन से लेकर चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला जाएगा। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के लगभग 300 सांसद शामिल होंगे।

विपक्षी दिग्गजों की मौजूदगी

मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी सहित आरजेडी, डीएमके, लेफ्ट समेत 25 से अधिक दलों के नेता हिस्सा लेंगे।

मार्ग और कार्यक्रम

कांग्रेस नेता दानिश अली ने बताया कि यह मार्च संसद भवन के मकर द्वार से शुरू होकर परिवहन भवन होते हुए चुनाव आयोग के दफ्तर तक पहुंचेगा।

बीजेपी का पलटवार

बीजेपी ने इस प्रदर्शन को “सियासी स्टंट” करार देते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी बिहार के लोगों का हक “बांग्लादेशियों” को देना चाहते हैं। एनडीए पार्टियां SIR के मुद्दे पर चुनाव आयोग के साथ खड़ी हैं।

पुलिस परमीशन पर सवाल

दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मार्च के लिए किसी तरह की अनुमति नहीं मांगी गई है। ऐसे में देखना होगा कि विपक्षी सांसद बिना परमीशन मार्च निकाल पाते हैं या नहीं।

राजनीतिक समीकरण

SIR के मुद्दे पर राहुल गांधी को सबसे मजबूत समर्थन समाजवादी पार्टी से मिला है। सपा को आशंका है कि 2027 विधानसभा चुनाव से पहले अगर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट रिवीजन करता है, तो इससे उनके वोट बैंक पर असर पड़ सकता है।

आरोप-प्रत्यारोप

इंडिया ब्लॉक का आरोप है कि बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के बहाने चुनाव आयोग “वोट चोरी” कर रहा है। वहीं बीजेपी इसे गलत बताते हुए आयोग की कार्यवाही का समर्थन कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close