Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली में सांसदों के लिए तैयार हाई-टेक आवास: पीएम मोदी ने किया 184 बहुमंजिला फ्लैटों का लोकार्पण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के बाबा खड़क सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए निर्मित टाइप-VII श्रेणी के 184 अत्याधुनिक बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने आवासीय परिसर में सिंदूर का पौधा रोपित किया, श्रमिकों से बातचीत की और उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और किरेन रिजिजू भी मौजूद रहे।

क्यों बनाई गई ये हाईराइज बिल्डिंग?

सांसदों के लिए आवास की कमी को दूर करने और सीमित भूमि का अधिकतम उपयोग करने के लिए इन बहुमंजिला इमारतों का निर्माण किया गया। प्रत्येक फ्लैट का कारपेट एरिया लगभग 5,000 वर्ग फुट है, जिसमें सांसदों के रहने, कार्यालय, स्टाफ के कमरे और सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाएं शामिल हैं। सभी भवन भूकंप-रोधी हैं और सुरक्षा के लिए उन्नत प्रावधान किए गए हैं।

आधुनिकता और पर्यावरण का संगम

ग्रीन टेक्नोलॉजी आधारित निर्माण, जिससे यह पर्यावरण-अनुकूल और ऊर्जा दक्ष है।
मोनोलिथिक कंक्रीट और एल्यूमिनियम शटरिंग तकनीक से मजबूत ढांचा और समयबद्ध निर्माण।
पूरी तरह दिव्यांग-हितैषी डिजाइन।
कार्यालय, कर्मचारियों के आवास और कम्युनिटी सेंटर के लिए समर्पित स्थान।
जीआरआईएचए (GRIHA) 3-स्टार रेटिंग और 2016 नेशनल बिल्डिंग कोड के मानकों के अनुरूप।

यह नया सांसद आवासीय परिसर न सिर्फ रहने की सुविधा देगा, बल्कि आधुनिक, सुरक्षित और पर्यावरण-संवेदी जीवनशैली का प्रतीक भी बनेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close