Main Slideप्रदेश

चंबा हादसा: चलती कार पर गिरी चट्टान, 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में गुरुवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। चुराह उपमंडल में भजराडू से श्रीगर गांव जा रही एक स्विफ्ट कार (नंबर HP 44 4246) साउया पथरी के पास अचानक पहाड़ से गिरी विशाल चट्टान की चपेट में आ गई। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं।

रात में चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसा गुरुवार रात करीब 9:20 बजे हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला। सलूनी के डीएसपी रंजन शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह सभी लोग चंबा जिले के चुराह उपमंडल के रहने वाले थे और एक ही परिवार से संबंध रखते थे।

पहचान और आगे की कार्रवाई

मृतकों की पहचान राजेश कुमार, हंसो, आरती, दीपक, राकेश और ड्राइवर हेम पाल के रूप में हुई है। डीएसपी ने बताया कि हादसे में किसी मानवीय भूल की संभावना नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह प्राकृतिक आपदा का परिणाम है। सभी शवों का पोस्टमार्टम सिविल हॉस्पिटल तीसा में करवाया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close