Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

सीतापुर एनकाउंटर में पत्रकार हत्याकांड के दोनों शूटर ढेर

सीतापुर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी हत्याकांड से जुड़े दोनों शूटर मारे गए। मुठभेड़ पिसावां थाना क्षेत्र के जल्लापुर इलाके में एसटीएफ, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई।

मारे गए बदमाशों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान और संजय तिवारी उर्फ शिब्बू उर्फ शकील खान, निवासी अटवा, थाना मिसरिख, सीतापुर के रूप में हुई है। दोनों को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में सीएचसी भेजा गया, जहां से जिला अस्पताल सीतापुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

गौरतलब है कि 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के दिन उन्हें एक फोन कॉल आया, जिसके बाद वे घर से निकले थे। कुछ ही देर बाद उनकी हत्या की सूचना सामने आई। मामले में शुरुआती जांच में कोई खास प्रगति नहीं होने पर केस को एसटीएफ को सौंपा गया था।

हत्याकांड की परतें: साजिशकर्ता बना मंदिर का पुजारी

एसटीएफ जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि हत्या की साजिश कार्यदेव मंदिर के पुजारी विकास राठौर उर्फ शिवानंद बाबा ने रची थी। बाबा पर मंदिर में रह रहे किशोरों के यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं। पत्रकार राघवेंद्र इस काले सच की पड़ताल कर रहे थे, जिससे डरकर शिवानंद बाबा ने उन्हें रास्ते से हटाने का फैसला किया।जांच में सामने आया कि शिवानंद बाबा ने हत्या की सुपारी के तौर पर दो शूटरों को चार लाख रुपये दिए थे। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था और वे घटना के बाद से फरार चल रहे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close