Main Slideप्रदेश

बिहार में ‘योगी मॉडल’ की तर्ज पर कार्रवाई, कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा का एनकाउंटर

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अब उत्तर प्रदेश के ‘योगी मॉडल’ की तर्ज पर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी क्रम में राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र* में बुधवार को एक कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा का हाफ एनकाउंटर किया गया। एनकाउंटर के दौरान रोशन के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की राइफल छीनकर भागा, जवाबी फायरिंग में हुआ घायल

पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के मुताबिक, रोशन शर्मा जहानाबाद का रहने वाला है और उस पर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में हत्या, लूट, रंगदारी और डकैती जैसे 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।

जहानाबाद से गिरफ्तार किए गए रोशन ने पूछताछ में बताया कि फुलवारी शरीफ इलाके में उसने हथियार छिपा रखे हैं। जब पुलिस उसे लेकर वहां पहुंची तो भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके बाद रोशन ने इलाके में एक मिनी गन फैक्ट्री की भी जानकारी दी।जब पुलिस उसे गन फैक्ट्री की लोकेशन पर लेकर पहुंची, उसी दौरान रोशन ने पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने रोशन के पैर में गोली मारी, जिससे वह घायल होकर गिर गया।

पीएमसीएच में भर्ती, खतरे से बाहर

घायल रोशन को तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत *खतरे से बाहर* बताई है। फिलहाल पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है।

गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, अन्य अपराधियों की तलाश

पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने फुलवारी शरीफ इलाके में स्थित मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। वहां से *हथियारों का कच्चा माल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि रोशन 2004 से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है और हाल ही में रामकृष्ण नगर बस स्टैंड के पास हुई गोलीबारी में उसका नाम सामने आया था।पुलिस अब रोशन के नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की *गिरफ्तारी के लिए छापेमारी* कर रही है। अधिकारी जल्द ही उन सभी को हिरासत में लेने का दावा कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close