संसद का मॉनसून सत्र: 13वें दिन भी हंगामे के आसार, कई मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव

संसद के मॉनसून सत्र का आज 13वां दिन है। बीते दिनों की तरह आज भी लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे की संभावना बनी हुई है। विपक्षी दलों के विरोध और नारेबाजी के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है। हालांकि, पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कुछ समय के लिए राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चल सकी।
राज्यसभा में कई स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने चुनावी प्रक्रिया की अखंडता, समावेशिता और निष्पक्षता पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया।
रेणुका ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर कार्य स्थगन नोटिस पेश किया।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने SSC चरण-13 परीक्षा में अनियमितताओं पर नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी चुनावी प्रक्रियाओं की पारदर्शिता पर बहस के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव दाखिल किया।
लोकसभा में भी स्थगन प्रस्तावों की भरमार
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बिहार में SIR प्रक्रिया को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया।
हिबी ईडन ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक पूर्व राजनीतिक प्रवक्ता की जज के रूप में नियुक्ति पर चिंता जताते हुए न्यायपालिका की निष्पक्षता और
स्वतंत्रता पर चर्चा की मांग की।विपक्ष की ओर से उठाए गए इन विभिन्न मुद्दों के चलते आज भी सदन में तीखी बहस और हंगामे की स्थिति बनी रह सकती है।