Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते सरकार अलर्ट मोड में, सीएम धामी ने दिए जिलाधिकारियों को ग्राउंड ज़ीरो पर रहने के निर्देश

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच राज्य सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एक *वर्चुअल बैठक* के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपनी पूरी टीम के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद रहें और राहत कार्यों की निगरानी करें।मुख्यमंत्री ने कहा कि *वर्षा के कारण फसलों को हुए नुकसान का त्वरित आकलन किया जाए ताकि प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाई जा सके।

सड़क, पानी और बिजली की व्यवस्था प्राथमिकता में

सीएम धामी ने निर्देश दिया कि अतिवृष्टि के कारण बाधित सड़कों को शीघ्र बहाल* किया जाए। पेयजल और बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में तुरंत सुधार कार्य शुरू किए जाएं।इसके अलावा, ग्रामीण संपर्क मार्गों के बाधित होने पर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था, और जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्व से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

फर्जी दस्तावेजों पर सख्ती, दोषियों पर होगी कानूनी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी सख्त निर्देश दिए कि *फर्जी तरीके से बनाए गए राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, आयुष्मान कार्ड आदि की तत्काल जांच की जाए।उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति इस तरह के दस्तावेज गलत तरीके से प्राप्त करने या बनवाने में संलिप्त पाए जाएं, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। धामी ने स्पष्ट किया कि सरकार *जनहित और राहत कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने सभी जिला प्रशासन को कहा कि आपदा के इस समय में तत्परता और जिम्मेदारी से काम करें ताकि लोगों को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़े।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close