सड़क हादसे में बाल-बाल बचे हरभजन मान, बेटे समेत सुरक्षित – कार के उड़े परखच्चे

चंडीगढ़। मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर हरभजन मान सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने बेटे अवकाश मान के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ लौट रहे थे। यह दुर्घटना सुबह 5 बजे के करीब दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे NH-44 पर हुई, जब उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
हादसा कैसे हुआ?
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, कार के सामने अचानक एक गाय आ गई, जिसे बचाने की कोशिश में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सीधे डिवाइडर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन राहत की बात यह रही कि हरभजन मान, उनका बेटा, ड्राइवर और बॉडीगार्ड सभी सुरक्षित हैं। हालांकि, सभी को हल्की चोटें आई हैं।
फैंस की बढ़ी चिंता
हादसे के तुरंत बाद, मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को बाहर निकाला और पास के *मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल* में भर्ती कराया। हरभजन मान और उनके बेटे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।इस हादसे की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके फैंस चिंतित हो उठे। लोग *पोस्ट्स और कमेंट्स के ज़रिए* सिंगर की सलामती की दुआएं कर रहे हैं। हालांकि, अब तक हरभजन मान या उनकी टीम की तरफ से इस घटना पर *कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं* किया गया है।
हरभजन मान का करियर
बठिंडा, पंजाब में जन्मे हरभजन मान पंजाबी संगीत और सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी अपनी एक खास पहचान बनाई है।हरभजन ने साल 2002 में फिल्म ‘जी आया नूं’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद ‘असां नूं मान वतन दा’, ‘मिट्टी वजां मारदी’, ‘मेरा पिंड – माई होम’ और ‘हीर रांझा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा उनके कई गाने सुपरहिट रहे हैं और वे देश-विदेश में लगातार लाइव शो करते रहे हैं।हरभजन मान और उनके परिवार के सुरक्षित होने की खबर ने उनके प्रशंसकों को राहत दी है। यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि सड़क सुरक्षा और सतर्कता कितनी जरूरी है, चाहे आप कितने भी अनुभवी क्यों न हों।