Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी की आज अहम बैठक, दिल्ली से लेकर इस्लामाबाद तक चर्चाओं का बाजार गर्म

नई दिल्ली। आज 5 अगस्त है—एक ऐसा दिन जो बीते वर्षों में कई राजनीतिक फैसलों के लिए जाना गया है। यही वजह है कि दिल्ली, मुंबई, श्रीनगर, पटना और कोलकाता से लेकर इस्लामाबाद और रावलपिंडी तक चर्चाओं का दौर गर्म है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संसदीय दल की अहम बैठक हो रही है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं।यह बैठक संसद के मानसून सत्र के दौरान हो रही है, जो इन दिनों *पहलगाम आतंकी हमले, ऑपरेशन सिंदूर, और बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन विवाद* जैसे मुद्दों के चलते कई बार बाधित रही है।

एनडीए बैठक में क्या हुआ?

एनडीए की बैठक की शुरुआत *पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। बैठक में भारतीय सेना के साहस और पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए भेजे गए डेलीगेशन का भी समर्थन किया गया।बैठक के दौरान विभिन्न सहयोगी दलों के सांसद मौजूद रहे, जिनमें टीडीपी, जेडीयू और एलजेपी (रामविलास)* के नेता भी शामिल थे। लंबे अंतराल के बाद बुलाई गई इस सत्रीय बैठक को राजनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है।

उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी?

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होने जा रही है। चूंकि एनडीए के पास निर्वाचक मंडल में बहुमत है, ऐसे में माना जा रहा है कि यदि चुनाव हुआ तो एनडीए का उम्मीदवार आसानी से 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में जीत हासिल कर सकता है।सूत्रों के मुताबिक, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को अंतिम रूप देने* के लिए सहयोगी दलों से समन्वय कर सकते हैं।

क्या जम्मू-कश्मीर को फिर मिलेगा राज्य का दर्जा?

राजनीतिक हलकों में एक और चर्चा जोरों पर है—क्या जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिया जा सकता है? दरअसल, रविवार को *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अचानक मुलाकात* की थी। इसके बाद से अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार 5 अगस्त को बड़ा ऐलान कर सकती है।हालांकि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इन अटकलों को खारिज करते हुए एक ट्वीट में कहा कि ऐसी किसी भी घोषणा की संभावना फिलहाल नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस तेज़ हो गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close