Main Slideराष्ट्रीय

केरल: बेटे के इंजीनियरिंग कॉलेज की फीस नहीं जुटा सके, पिता ने जंगल में की आत्महत्या

पथनमथिट्टा (केरल)। केरल के पथनमथिट्टा जिले में आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक व्यक्ति ने अपने बेटे के इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले की फीस नहीं जुटा पाने की मजबूरी में आत्महत्या कर ली। 47 वर्षीय वी. टी. शिजो का शव रविवार शाम जिले के मूंगामपारा जंगल में पेड़ से लटका मिला।परिवार के करीबी लोगों के अनुसार, शिजो का बेटा तमिलनाडु के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में चयनित हुआ था, लेकिन परिवार आर्थिक स्थिति के कारण प्रवेश शुल्क भरने में असमर्थ था। इसी मानसिक दबाव में शिजो ने यह दुखद कदम उठाया।

12 वर्षों से बकाया वेतन की उम्मीद में था परिवार

परिजनों ने बताया कि शिजो की पत्नी एक सहायता प्राप्त स्कूल में शिक्षिका हैं। उनकी नियुक्ति को इसी वर्ष अदालत द्वारा वैध ठहराया गया था। फरवरी 2025 से उन्हें नियमित वेतन मिलना शुरू हुआ, लेकिन *पिछले 12 वर्षों का बकाया वेतन अभी तक नहीं मिला है*।

परिवार को उम्मीद थी कि यह बकाया राशि जल्द मिलेगी, जिससे बेटे की पढ़ाई और घर की आर्थिक समस्याएं दूर होंगी। लेकिन कथित तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) कार्यालय में प्रक्रिया की धीमी गति* के कारण भुगतान में देरी हो रही थी, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि परिवार की गंभीर आर्थिक तंगी और कॉलेज में दाखिले के लिए आवश्यक धनराशि जुटा पाने में विफलता इस आत्महत्या की वजह हो सकती है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।यह घटना राज्य की शिक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करती है, खासकर उन परिवारों के संदर्भ में जो सीमित संसाधनों में अपने बच्चों के भविष्य के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close