रक्षाबंधन पर यूपी सरकार का तोहफा: 8 से 10 अगस्त तक बहनों के लिए बस यात्रा मुफ्त

रक्षाबंधन के पावन पर्व से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने महिलाओं को एक बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि रक्षाबंधन के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) और नगरीय बस सेवाओं में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा* की सुविधा दी जाएगी।
यह विशेष सुविधा 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से शुरू होकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान राज्य की सभी रोडवेज बसों और शहरी बसों में महिलाएं फ्री में यात्रा कर सकेंगी।
मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से इस संबंध में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की गई। पोस्ट में कहा गया है:“रक्षा बंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों हेतु निःशुल्क यात्रा की व्यवस्था रहेगी। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएं। नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी जाम की स्थिति न होने पाए। राज्य मार्गों व अन्य मार्गों में पेट्रोलिंग की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
रक्षाबंधन का पर्व: प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक हिंदू धर्म में रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक पर्व माना जाता है। इस साल रक्षाबंधन 9 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं भाई उनकी सुरक्षा का संकल्प लेते हैं।
योगी सरकार द्वारा दी गई यह निःशुल्क बस यात्रा सुविधा खासतौर पर उन बहनों के लिए फायदेमंद होगी जो अपने भाइयों से मिलने दूर-दराज के इलाकों से यात्रा करती हैं।