ओवल टेस्ट: जीत से 35 रन दूर इंग्लैंड, बारिश ने रोका चौथे दिन का खेल

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जा रहा है। चौथे दिन इंग्लैंड को 374 रनों का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में मेज़बान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे। अब उसे जीत के लिए केवल 35 रनों की जरूरत है।
दिन के अंतिम सत्र में टी ब्रेक के बाद कुछ देर खेल हुआ, लेकिन फिर खराब रोशनी और तेज़ बारिश के चलते चौथे दिन का खेल समय से पहले समाप्त कर दिया गया।
इंग्लैंड की दूसरी पारी
इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रुक ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 98 गेंदों में 111 रन ठोके। वहीं जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 39वां और भारत के खिलाफ 13वां शतक जड़ा। वे 105 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर बेन डकेट ने 54 रन बनाए, जबकि जैक क्राउली 14 रन और ओली पोप 27 रन बनाकर आउट हुए।
चौथे दिन स्टंप्स तक जेमी स्मिथ 2 रन और जेमी ओवर्टन 1 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 2 और आकाशदीप ने 1 विकेट झटके।
भारत की दूसरी पारी
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने शानदार 118 रन की शतकीय पारी खेली। आकाशदीप (66), रविंद्र जडेजा (53) और वाशिंगटन सुंदर (53) ने उपयोगी अर्धशतक लगाए। इंग्लैंड की ओर से जोश टंग ने 5 विकेट झटके, जबकि गस एटकिंसन को 3 और जेमी ओवर्टन को 2 विकेट मिले।
पहली पारियों का हाल
इससे पहले भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसमें करुण नायर ने सर्वाधिक 57 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 247 रन पर सिमट गई थी। इंग्लैंड की पहली पारी में क्राउली ने 64 और ब्रुक ने 53 रन बनाए। भारत के लिए सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4-4 विकेट झटके।अब मुकाबले का निर्णायक पांचवां दिन बेहद रोमांचक रहने की उम्मीद है, जहां इंग्लैंड जीत के करीब है लेकिन मौसम भी अहम भूमिका निभा सकता है।