Main Slideराष्ट्रीय

पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा: ऑपरेशन महादेव में मारे गए आतंकी पाकिस्तानी निकले

पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि इस हमले में शामिल तीनों आतंकवादी पाकिस्तानी नागरिक थे। इन सभी को हाल ही में हुए ऑपरेशन महादेव में मार गिराया गया था।

सुलेमान शाह उर्फ फैसल जट, इस हमले का मास्टरमाइंड था। A++ श्रेणी का यह आतंकी पहलगाम हमले की साजिश का प्रमुख सूत्रधार था। वहीं, दूसरा आतंकी अबु हमजा उर्फ अफगान, A ग्रेड श्रेणी का कमांडर स्तर का आतंकी था। तीसरे आतंकी की पहचान यासिर उर्फ जिब्रान के रूप में हुई है, जो A श्रेणी का कमांडर था।

पाकिस्तानी वोटर ID और कराची की चॉकलेट से हुआ खुलासा

सुरक्षा एजेंसियों को सुलेमान और अबु हमजा के पास से पाकिस्तानी वोटर ID कार्ड बरामद हुए हैं। इनके नाम लाहौर और गुजरांवाला की वोटर लिस्ट* में भी पाए गए हैं। इसके अलावा, सैटेलाइट फोन पर मिले फिंगरप्रिंट्स और GPS लोकेशन डेटा ने भी इनकी भूमिका की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, ये आतंकी *पीओके के रावलाकोट और कसूर के रहने वाले थे। इनके पास से *कराची में बनी हुई चॉकलेट* भी बरामद हुई है, जो उनके पाकिस्तानी कनेक्शन को और पुख्ता करती है।

GPS लोकेशन और DNA जांच से हुई पुष्टि

सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, यह आतंकी समूह 21 अप्रैल को बैसरन घाटी से दो किलोमीटर दूर तक पहुंच गया था। GPS लोकेशन से पहलगाम हमले में इनकी मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

ऑपरेशन महादेव में बरामद हथियारों की बैलिस्टिक जांच की गई, जिससे यह साबित हुआ कि यही हथियार पहलगाम हमले में इस्तेमाल किए गए थे। साथ ही, आतंकियों के DNA का भी मिलान किया गया, जिससे इनकी पहचान और हमले में संलिप्तता की पुष्टि हो गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close